Intraday trading kaise karte hai: शेयर मार्किट में “इंट्राडे” ट्रेडिंग करने का एक तरीका है। एक सफल इंट्राडे ट्रेडर हर दिन कुछ घंटो में 5 हजार से 50+ लाख कमा लेता है। लेकिन बड़े प्रॉफिट के लिए कैपिटल भी बड़ा होता है। इंट्राडे में पैसा कमाने के लिए आपको पता होना चाहिए की इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं? इस लेख में सभी महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में बताया जाएगा।
संछेप में इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है?
इन्वेस्टमेंट अलग- अलग प्रकार के होते है। कई लोग लम्बे समय के लिए पैसा बैंक, पोस्ट ऑफिस, जमीन-जायदाद या सोना में सेफे इन्वेस्ट करते है और 3% से 10% तक ब्याज लेते है। तो कई लोग थोड़ा रिस्क लेते है और शेयर मार्केट से कुछ ही समय में पैसा डबल या कई गुना कर लेते है। शेयर मार्केट थोड़ा रिस्की है, लेकिन यहाँ पैसा भी काफी तेजी से बनता है। इंट्राडे शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाने का एक तरीका है। इंट्राडे में इन्वेस्टमेंट एक दिन का होता है।
शेयर मार्किट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। इंट्राडे ट्रेडिंग भी उन्ही में से एक है। यहाँ आप पैसा कुछ मिनट या घंटे के लिए लगाते है और मुनाफा कमा कर निकल जाते है। यह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का बेहतर और रिस्की तरीका है।
इंट्राडे ट्रेडिंग सुबह 9:15 से दोपहर 3:19 के बीच होती है। जब ट्रेडर शेयर को लेकर पक्का होता है, तो शेयर खरीदता या बेचता है। जब ट्रेडर को प्रॉफिट होता है, तो वह ट्रैड से बहार निकल जाता है। कभी प्रॉफिट कुछ मिनट में तो कभी कुछ घंटे में मिलता है। मेरे अनुभव में इंट्राडे ट्रेडिंग अधिकतम 2 से 3 घंटा तक ही चलता है। कई बार प्रॉफिट टारगेट कुछ मिनट में हिट कर जाता है तो कभी कुछ घंटा लग सकता है।
यदि आप गलत टाइम में शेयर खरीद लेते है, तो आपको लोस भी होता है। एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है। एक सफल ट्रेडर दिमागी रूप से काफी मजबूत होता है। यह बात आपको ट्रेडिंग करते वक्त समझ आएगी। क्यूंकि यहाँ प्रॉफिट और लॉस दोनों होता है। कोई भी ट्रेडर बिना लॉस किये सफल नहीं हुआ। लेकिन लॉस कम और प्रॉफिट ज्यादा हो तो आप ट्रेडिंग में सफल कहलाते है ।
प्रथम चरण: Intraday trading kaise karte hai
इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर मार्केट में होती है। ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर मार्किट में आना होगा। शेयर मार्केट में एंट्री करने के लिए आपके पास होना चाहिए :
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आधार जुड़ा हुआ एक्टिव मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- मोबाइल या लैपटॉप
यदि आपके सब कुछ है तो शेयर मार्किट में एंटर कर सकते है। शेयर मार्केट में एंटर होने के लिए आपको एक खाता खुलवाना होगा, जिसे डीमैट अकाउंट कहते है। यह बैंक खाते की तरह होता है, लेकिन इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ता है। डीमैट अकाउंट आप घर बैठे मोबाइल से खोल सकते है।
डीमैट अकाउंट के लिए मार्केट में कई सारे ब्रोकर है, जैसे:
- Groww
- Zerodha
- Angel One
- Upstox
- Dhan
- Kotak
- Motilal Oswal
- 5Paisa
- SBI Securities
- IIFL Securities
आप इनमे से किसी एक में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है। ग्रोव, ज़ेरोढा और एंजेल ओन काफी पॉपुलर है। डीमैट अकाउंट 24 से 48 घंटे में खुल जाता है। अकाउंट खुलने के बाद आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
दूसरा चरण: इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं?
डीमैट अकाउंट खुलने के बाद आप ट्रेडिंग कर सकते है। अब आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा शेयर चुनना है। जो आपको अच्छा प्रॉफिट दिला सके। शेयर मार्केट में 4 हजार से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है। आप लिस्टेड कंपनी के किसी भी शेयर में ट्रैड कर सकते है। ट्रेडिंग में तीनं प्रमुख ऑप्शन होते है :
1. ट्रेड कॉन्टिटी
इस ऑप्शन में आप कंपनी का कितना शेयर खरीदना चाहते, वो लिखना है। जैसे आप टाटा स्टील के 500 शेयर पर ट्रेड करना चाहता हूँ, तो 500 टाइप करेंगे।
इंट्राडे ट्रेडिंग में 5 गुना मार्जिन मिलता है। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में 50,000 कीमत वाला शेयर 10,000 रूपए में मिल जाता है।
2. प्राइस लिमिट
शेयर की कीमत मार्किट खुलते ही ऊपर- निचे होने लगती है। आप किस कीमत पर शेयर खरीदना कहते उसे टाइप कर दें। जैसे ही प्राइस आपके सेट किये हुए प्राइस तक पहुंचेगी, ऑटोमेटिक शेयर आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
3. स्टॉपलॉस ऐड करें
इंट्राडे में प्रॉफिट और लॉस दोनों हो सकता है। इसलिए ट्रेडर को दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए। स्टॉपलॉस आपके लॉस को लिमिट करने लिए होता है। यदि ट्रैड गलत टाइम पर खरीद लिया गया है, तो आपको लॉस कम होगा। इसलिए ट्रैड के लिए शेयर खरीदते वक्त स्टॉपलॉस जरूर ऐड करना चाहिए।
4. ट्रेड का टाइप चुने
शेयर खरीदते समय ट्रेड का प्रकार चुनना जरुरी है। अलग-अलग ब्रोकर में यह ऑप्शन आगे या पीछे देते है। लेकिन यहाँ आपको इंट्राडे सेलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद आप बाय या सेल पर क्लिक कर करे। इसके बाद आप ट्रेड में एंटर हो जाते है। संछेप में कहें: Intraday trading kaise karte hai
- इंट्राडे के लिए आप किसी भी कंपनी के शेयर को चुन सकते है।
- कंपनी के शेयर सेलेक्ट करने के बाद शेयर की कितनी कॉन्टिटी में लेनी है, वो टाइप करें।
- आप किस कीमत पर शेयर लेना चाहते है वो लिखे।
- ट्रैड में एंट्री लेते वक्त स्टॉपलॉस लगाना न भूले। इससे आपका नुकसान लिमिटेड होता है।
5. ट्रेड से एग्जिट होना
इंट्राडे ट्रैड में दो ही बाते प्रमुख होती है। पहला सही समय में शेयर खरीद कर ट्रैड में एंट्री करना। दूसरा प्रॉफिट कमा कर ठीक समय में शेयर बेच कर ट्रैड से बहार निकलना। यदि आप ज्यादा लोभ या ओवर कॉंफिडेंट दिखाते है तो मार्केट लॉस का लड्डू थमा देगा।
इंट्राडे में प्रॉफिट-लॉस
इंट्राडे में प्रॉफिट और लॉस दोनों की सम्भावना होती है। इसलिए ट्रैड में एंट्री करने से पहले अच्छे से चार्ट एनालिसिस करें। चार्ट एनालिसिस के बाद प्रॉफिट और लॉस फिक्स कर लें। प्रॉफिट और लॉस का रेश्यो 3:1 अच्छा होता है। मतलब प्रॉफिट, लॉस से तीन गुना हो तो ट्रैड सफल होता है। यदि किसी ट्रैड से 6% प्रॉफिट का उम्मीद करते है तो लॉस 2% लॉस झेलने का सहस होना चाहिए।
अंतिम शब्द
आज इस आर्टिकल में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं? को जाना। इंट्राडे करना एक आसान प्रक्रिया है, लेकिन इंट्राडे से डेली प्रॉफिट कमाने के लिए ट्रेडर को काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है। इसके लिए अपने सायकोलोजी को काफी मजबूत करना पड़ता है। ट्रैड के लिए खुद से नियम बनाना पड़ता है। डिस्प्लीन होकर ट्रेड करना पड़ता है। यह सब आप समय के साथ सीख जायेंगे। मेरे आर्टिकल आपको सदा मार्ग दर्शक का काम करेगी।
ट्रेडिंग से मैंने अब तक जो सीखा है। उसे आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ। यदि आपको कुछ भी पूछना हो, तो कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
FAQ: Intraday trading kaise karte hai
इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें?
इंट्राडे में लाभ कमाने के लिए आपको चार्ट एनालिसिस सीखना होगा, ट्रेडिंग में डिसीप्लेन, मजबूत सयकोलिजी तथा लगातार सीखते रहना होगा। सीखने के लिए आप ब्लॉग और किताब पढ़े, अच्छे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें, फिनांसियल न्यूज़ पढ़े तथा अपने गलतियों से सीखें।
I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.