क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?

क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं? यह सवाल सभी बिगिनर के मन में होता है। बिजनस करने के लिए पूंजी की जरुरत होती है । शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी एक बिजनस के सामान है और यहाँ भी पूंजी की जरुरत होती है। लेकिन शेयर मार्केट की एक खासियत है, यही आप बहुत छोटी पूंजी के साथ भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। इसके लिए आपके पास स्पेशल निति होनी चाहिए, जिसे आज इस आर्टिकल में जानेंगे।

क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?
क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?

सामान्य परिचय: इंट्राडे ट्रेडिंग

छोटा परिचय: शेयर मार्केट में जो एक दिन का ट्रेड होता है, उन सभी को इंट्राडे ट्रेडिंग बोला जाता है। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको सुबह शेयर खरीद कर दोपहर 3:19 तक बेचना होता है। यदि आप नहीं बेचते है, तो आपका ब्रोकर 3:20 तक बेच देगा और 50 रूपया अतिरिक्त कटेगा।क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?

क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?

जी हाँ, इंट्राडे के लिए कितना पूंजी होना चाहिए? यह फिक्स नहीं है। यह शेयर की कीमत और शेयर की संख्या पर निर्भर करता है । आप 100 रूपए से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है। आप 100 रूपए से 500 तक के शेयर खरीद सकते है। क्यूंकि इंट्राडे में 5 टाइम्स मार्जिन मिलता है। यदि आप कम कीमत वाला अच्छा शेयर ढूंढ कर ट्रैड करते है, तो आप अच्छा प्रॉफिट भी बना सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम लिमिट?

आप इंट्राडे ट्रेडिंग सुबह 9:15 से दोपहर 3:19 के बीच कर सकते है। इसी बीच आपको शेयर ख़रीदन या बेचना होता है। यदि इस बीच आप ट्रेड से बहार नहीं होते है तो ब्रोकर 3:20 में शेयर बेच देगा। ब्रोकर द्वारा शेयर का बेचना स्कायर ऑफ कहलाता है। यदि ब्रोकर ट्रेड को स्कायर ऑफ करता है, तो पर ट्रेड के 50 रूपए अलग से चार्ज करता है।आप चाहे तो अपना शेयर देलेवारी में बदल सकते है। लेकिन यह काम भी आपको 3: 20 से पहले ही करना होगा। इसके चार्जेस अलग से लगेंगे।

क्या मैं 100 रुपए वाले शेयर खरीद सकता हूं?

शेयर खरीदना या इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए। पैसा कितना चाहिए, यह शेयर की कीमत पर निर्भर करता है। यदि आप 500 रूपए वाला शेयर खरीदना चाहते है, तो आपको ट्रैड के लिए 100 रूपए चाहिए। यदि आप 50 रुपया वाला शेयर खरीदना चाहते है, तो आपको 10 रूपए चाहिए। आप 10 रूपए से भी इंट्राडे ट्रैड कर सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत आप 1 रूपए से भी कर सकते है। लेकिन आपको कम कीमत वाली पन्नी शेयर को सेलेक्ट करना होगा। यदि आपके पास 100 रूपए है, तो आप आराम से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है।

इंट्राडे ट्रडिंग के फायदे और नुकसान

इंट्राडे ट्रडिंग में आपको ब्रोकर मार्जिन देता है। मार्जिन मतलब कीमत में छूट। सामान्यतः मार्जिन 5 गुना होता है। किसी- किसी शेयर में मार्जिन 2.5 गुना भी होता है। यदि आपको 5 गुना मार्जिन मिलता है, तो वह शेयर आपको 5 गुना कम में मिलेगा। जैसे: यदि शेयर की कीमत 5000 होती है, तो आप 1000 रूपए दे कर ट्रेड कर सकते है। इसमें सारा प्रॉफिट भी आपका ही होगा। यहाँ से आप मार्जिन देख सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान दोनों सामान ही है। यदि आप गलत समय में ट्रेड में एंट्री लेते है। प्रॉफिट सामान रूप से लोस्स में बदल जाएगा। मार्जिन पूंजी में जितना लॉस होगा, उतना लोस्स आपके असल पूंजी से कटेगा। इसलिए प्रॉफिट और लोस दोनों सोच समझ कर ट्रेड करना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करती है?

शेयर मार्केट में हर दिन करोड़ों शेयर ख़रीदे और बेचें जाते है। इसी कारन कंपनी के शेयर की कीमत हर मिनट घटती- बढ़ती रहती है। इंट्राडे ट्रेडर शेयर कम कीमत पर खरीदता है और जैसे ही शेयर की कीमत बढ़ती है, ट्रेडर शेयर बेच देता है।

यह कम उल्टा भी हो सकता है। इंट्राडे ट्रेडर पहले ज्यादा कीमत में शेयर बेच देते है तथा शेयर की कीमत कम होने पर शेयर खरीद लेते है। इसे शार्ट सेल्लिंग कहते है। शार्ट सेल्लिंग सिर्फ इंट्राडे ट्रेडिंग में ही होता है।

यदि शेयर की कीमत आपके एनालिसिस के अनुसार नहीं घटती और बढ़ती है, तो आपको लॉस भी होता है। इसलिए शेयर खरीदने और बेचने से पहले अच्छा एनालिसिस जरुरी होता है।

इंट्राडे में हम कितनी बार खरीद और बेच सकते हैं?

इसका कोई लिमिट नहीं है। आपको जब- जब ठीक लगे तब – तब खरीद सकते है। लेकिन ब्रोकर आपसे हर एक ट्रांजेक्शन पर फिश कटेगा। यह प्रॉफिट हो या लोस्स ब्रोकर अपना चार्ज हर एक शेयर खरीद- बिक्री के हिसाब से लेता रहेगा।

शेयर मार्केट में कई बार प्रॉफिट से जयादा ब्रोकर ही पैसा ले जाता है। इसलिए सभी अनुभवी ट्रेडर ओवर ट्रेडिंग से मन करते है।

अंतिम शब्द

क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं? लेख में हमने जाना इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए हमें कितनी पूंजी चाहिए। इसके साथ हमने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में कई जानकारी बताई जैसे: इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करती है? इत्यादि। आशा है आपको ब्लॉग से आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया है। यदि आपके मन में अब भी कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे मुझे उत्तर देने मेने में ख़ुशी होगी। ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका समय अच्छा बीते ।

क्या मैं 1000 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

इंट्राडे ट्रेडिंग आप 50-100 रूपए से भी शुरू कर सकते है। वास्तव में यह शेयर की कीमत और आप कितना शेयर लेना चाहते है, इस पर निर्भर करता है। इंट्राडे के लिए आपके पास कितना पूंजी होना चाहिए? इसका कोई नियम नहीं है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।

ट्रेडिंग में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

ट्रेडिंग में प्रॉफिट और लोस आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है। शेयर मार्केट में हर रोज अरबो रूपए का ट्रैड होता है। यदि आप अच्छे ट्रेडर है, तो एक दिन में करोड़ो कमा सकते है। यह पूरी तरह आपके पूंजी पर निर्भर करता है। यदि आपके पास 1 करोड़ पूंजी है, तो आप डेली 4-5 लाख आसानी से कमा सकते है.

Hello friends, my name is Shubham Rakshit. I am a blogger and stock trader. I have been trading for many years and write my experience and trading knowledge on the blog. In this blog you will find answers to all questions related to trading in simple language.

Leave a Comment