क्या मैं 1000 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं? : आप 1000 रूपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। इंट्राडे ट्रडिंग में सभी ब्रोकर 5 गुना मार्जिन देते है। मार्जिन के करना आप 1000 रूपए से 5000 रुपया का ट्रेड कर सकते है। यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है, तो आपको कुछ अन्य जरुरी जानकारी की जरुरत होगी जिसे निचे आर्टिकल में बताया गया है।
परिचय: इंट्राडे ट्रेडिंग
शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर का व्यापर होता है। यह व्यापर अलग- अलग तरह का होता है। इंट्राडे भी व्यापर का एक तरीका है। इसमें ट्रेडर जिस दिन शेयर खरीदता है, उसी दिन उसे बेच देता है। यह व्यापर या ट्रैड एक दिन का होता है, इसलिए इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है।
इसे भी पढ़े: इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते है?
इंट्राडे के लिए कितना मार्जिन मिलता है?
इंट्राडे में ट्रेडिंग एक दिन का होता है। इसी कारन ब्रोकर आपसे ट्रैड का 20% पैसा ही जमा रखते है। यदि आपको 5000 रूपये का ट्रेड करना है, तो आप 1000 रूपए जमा करके 5000 रूपए का शेयर ले सकते है। यदि आप एक लाख का इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते है, तो आपके पास 20 हजार रूपए होना चाहिए। इसे मार्जिन कहते है।
पहले यह मार्जिन 10 से 50 गुना तक होता था, लेकिन सेबी के नए नियम अनुसार अब कोई भी ब्रोकर 5 गुना से ज्यादा मार्जिन नहीं दे सकता।
इंट्राडे में 5x क्या होता है?
5x का मतलब इस ट्रैड में ट्रेडर को पांच गुना मार्जिन दिया जा रहा है। किसी- किसी ट्रैड में 2.5x लिखा होता है। 2.5x का मतलब इस तरदा में ढाई गुना मार्जिन मिल रहा है। सभी ट्रैड में आप 5x मार्जिन नहीं मिलता है। यह पूरी तरह ब्रोकर पर निर्भर करता है। ब्रोकर चाहे तो मार्जिन नहीं भी देता है। 5x का मतलब इस ट्रैड में ट्रेडर को पांच गुना मार्जिन दिया जा रहा है। किसी- किसी ट्रैड में 2.5x लिखा होता है। 2.5x का मतलब इस तरदा में ढाई गुना मार्जिन मिल रहा है। सभी ट्रैड में आप 5x मार्जिन नहीं मिलता है। यह पूरी तरह ब्रोकर पर निर्भर करता है। ब्रोकर चाहे तो मार्जिन नहीं भी देता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम क्या है?
इंट्राडे ट्रेडिंग सुबह 9:15 से शुरू होता है और ट्रैड दोपहर 3:19 तक होता है। यदि इस बीच आप ट्रेड से बहार नहीं निकलते है, तो ब्रोकर आपका ट्रेड स्क्वायर ऑफ कर देता है। स्क्वायर ऑफ का मतलब आपका शेयर 3:20 को जिस प्राइस पर है, उसी प्राइस पर बेच देता है। आपको लॉस या प्रॉफिट कुछ भी हो ब्रोकर 3:20 को ट्रैड स्क्वायर ऑफ कर देता है।
इंट्राडे में कितना चार्ज लगता है?
इंट्राडे ट्रेडिंग में दो प्रकार के चार्ज लगते है। पहला ब्रोकर और दूसरा सेबी व एक्सचेंज ऑफिस द्वारा लिया जाता है। आपको प्रॉफिट हो या लॉस चार्ज लिया ही जाता है।
कुछ ब्रोकर ब्रोकरेज नहीं लेते लेकिन सेबी और एक्सचेंज अपना चार्ज काटते है। इंट्राडे ट्रेड ब्रोकरेज फ्री हो सकता है, लेकिन पूरा फ्री नहीं हो सकता।
मार्किट में कोई पॉपुलर ब्रोकर है, ज़ेरोढा और ग्रोव सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इन दोनों के इंट्राडे चार्ज कैलकुलेटर का लिंक निचे दिया गया है। आप इसे चेक कर सकते है:ग्रोव चार्ज कैलकुलेटर ज़ेरोढा चार्ज कैलकुलेटर
इंट्राडे का पैसा कब आता है?
यदि आप इंट्राडे में प्रॉफिट करते है, तो आपका पैसा मार्केट बंद होने के कुछ घंटो बाद आता है। आपको इंट्राडे से कमाए हुए पैसे तुरंत नहीं मिलता। नया ट्रेडर जब पहला प्रॉफिट करता है और पैसा नहीं मिलता तो वह चिंता में पड़ जाते है।
यदि ट्रेड में लॉस हो जाए, तो ब्रोकर पैसा तुरंत काट लेता है।
इंट्राडे में हम कितनी बार खरीद और बेच सकते हैं?
सुबह मार्केट 9:15 को खुलता है और दोपहर 3:30 को बंद होता है। इस बीच आप जितनी बार चाहे शेयर खरीद और बेच सकते है। लेकिन हर शेयर के ख़रीदे और बेचने पर आपको चार्ज लगता है। बार- बार शेयर खरीदने पर आप ओवर ट्रेडिंग के शिकार होते है। कई बार ओवर ट्रेडिंग के कारण ट्रेडर को प्रॉफिट से ज्यादा ब्रोकरेज चार्ज देना पड़ जाता है।
क्या मैं 1000 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?: FAQ
क्या हम 1000 रुपए से ट्रेड कर सकते हैं?
हाँ, बिलकुल आप 1000 रूपए से ट्रेड कर सकते है। 1000 रूपए में आप लॉन्ग टर्म के लिए सस्ते शेयर खरीद सकते है और इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते है। इस आर्टिकल में इंट्राडे के बारे में आसान भाषा में बताया गया है।
क्या मैं 500 से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
यदि आप 500 रूपए से ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है। तो शेयर मार्केट में यह हो सकता है। आप ट्रेडिंग जितना चाहे उतने रूपए से शुरू कर सकते है। इसके लिए कोई सेट नहीं किया गया है।
क्या मैं 1000 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
इसका उत्तर है हाँ, इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रैड का सिर्फ 20% पैसा ही लगता है। आप 1000 रुपये से 5000 तक का ट्रेड कर सकते है। इस आर्टिकल में इंट्राडे के बारे में आसान भाषा में बताया गया है।