जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025-30: jP power share price target 2025 in hindi

JP power के शेयर ने इन्वेस्टर को पैसा डबल करने का अच्छा मौका दिया। लास्ट तीन साल में इन्वेस्टर का पैसा चार गुना (4x) और पांच साल में दस गुना (12x) कर दिया। आज इस आर्टिकल में अगले एक साल और पांच साल में शेयर का कीमत क्या रहेगा इसे जानेंगे। आर्टिकल में पूरी एनालिसिस के साथ JP power share price target 2025 in Hindi सेट किया गया है।

JP कंपनी का काम

कंपनी का पूरा नाम जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड है। इसकी स्थापना 1994 को हुई थी। कंपनी पावर यानि बिजली उत्पादन करती है। कंपनी का प्रमुख कार्य थर्मल प्लांट और डैम बनाकर बिजली का उत्पादन करना है। इसका प्रमुख प्लांट और बैराज मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में है। इसकी टोटल उत्पादन क्षमता 2220 मेगा वाट है। इसके काम को और अधिक विस्तार से जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jppowerventures.com जाएँ।

कंपनी का शेयर और मार्केट

जेपी पावर वेंचर लिमिटेड शेयर मार्केट में मार्च 2005 को लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के बाद से शेयर प्राइस में काफी उछाल रहा लेकिन 2008 के वैश्विक मंडी और 2019 के कोरोना काल में यह खुद को संभल नहीं पाया। 2020 को यह अपने लोवेस्ट प्राइस ₹0.35 तक आ गिरा। इसके बाद शेयर ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। 2020 के बाद इसमें लगातार ग्रोथ हो रहा है।

लास्ट पांच साल में कंपनी ने इन्वेस्टर को 1097%, तीन साल में 338% और एक साल में 124% का रिटर्न दिया है। नीचे टेबल देख कर आप इसे अच्छे से समझ सकते है।

समय रिटर्न
एक साल124.50%
तीन साल138.05%
पांच साल1097.33%
JP power share price target 2025 in Hindi

JP पावर का फंडामेंटल

जेपी पावर का फंडामेंटल काफी मजबूत है। यह स्माल कैप वैल्यू की कंपनी है। इसका मार्केट वैल्यू ₹12,350 करोड़ है। कंपनी का प्राइस टू एअर्निंग रेश्यो (P/E Ratio) 10.48 काफी कम है। इस इंडस्ट्री का प्राइस टू एअर्निंग रेश्यो 26.67 है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 12.20% का है। कंपनी का करंट शेयर प्राइस 17-18 के बीच घूम रहा है तथा इसका बुक वैल्यू 11.18 रूपए है, जो काफी अच्छा है। किसी भी कंपनी का डेब्ट टू इक्विटी 1 से कम हो तो अच्छा माना जाता है और जेपी पावर कंपनी का डेब्ट टू इक्विटी 0.37 है, जो काफी शानदार है। नीचे टेबल में आप आसानी से समझ सकते है।

कंपनीजयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड
MD/CEOश्री सुरेन जैन
मार्किट वैल्यू ₹12,350 करोड़
ROE12.20%
P/E Ratio10.48
इंडस्ट्री P/E Ratio26.67
Book Value₹11.18
Debt to Equity0.37
टोटल कर्ज ₹ 4,241.79 करोड़
JP power share price target 2025 in Hindi

अवश्य पढ़ें: टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025

JP पावर का फाइनेंसियल स्थिति

जेपी पावर का फाइनेंसियल कंडीशन में काफी सुधर हुआ है। कंपनी का प्रॉफिट ग्राफ में एक बड़ा उछाल आया है। 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 2023 के तुलना में 1800% से ज्यादा का विकराल उछाल आया है। नेटवर्थ पिछले पांच सालों से उपट्रेंड में है तथा रेवेन्यू में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। नीचे पिछले पांच सालों का फाइनेंसियल प्रोग्रेस नीचे टेबल में दिया गया है। इससे आप कंपनी के प्रोग्रेस को आसानी से देख सकते है।

वर्षप्रॉफिटरेवेन्यू नेटवर्थ
2024₹1022 Cr.₹7151 Cr.₹11468 Cr.
2023₹55 Cr.₹5922 Cr.₹10446 Cr.
2022₹107 Cr.₹4860 Cr.₹10389 Cr.
2021₹227 Cr.₹3429 Cr.₹10282 Cr.
2020₹-2205 Cr.₹3346 Cr.₹10111 Cr.
JP power share price target 2025 in Hindi

JP पावर का शेयर होल्डिंग पैटर्न

जेपी पावर कंपनी लम्बे समय से लॉस में चल रही थी, इसी कारण प्रोमोटर्स ने फण्ड इकठ्ठा करने के लिए अपना शेयर बेच कर कंपनी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इसमें वे सफल भी हुए। आज कंपनी का प्रॉफिट और नेटवर्थ में काफी सुधार हुआ है। कंपनी का वर्तमान में प्रमोटर के पास 24%, रिटेल इन्वेस्टर के पास 50.14%, डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स (DIIs) के पास 18.09%, फॉरेन इंस्टीटूशन्स (FIIs) के पास 7.59% तथा म्यूच्यूअल फंड्स (M. Funds) कंपनी के पास 0.17% शेयर है। नीचे टेबल में पिछले पांच क्वार्टर का शेयर होल्डिंग पैटर्न दिया गया है।

क्वार्टरप्रमोटरपब्लिकDIIsFIIsM. Funds
June 2424%50.14%18.09%7.59%0.17%
Mar 2424%51.37%18.47%6.06%0.10%
Dec 2324%50.31%20.48%5.14%0.08%
Sep 2324%49.63%21.66%4.65%0.06%
Jun 2324%49.15%22.15%4.70%0.00%
JP power share price target 2025 in Hindi

अन्य कंपनी के शेयर से तुलना

शेयर मार्केट में पावर सेक्टर में काम करने वाले कई कंपनियां है। यह कंपनी JP पावर के कॉम्पिटिटर है। शेयर में पैसा लगाने से पहले अन्य कंपनी के शेयर से तुलना करना जरुरी होता है, इससे हमें अच्छे और बुरे की समझ बढ़ती है। हम तुलना मोबाइल, लॅपटॉप इत्यादि कोई भी सामान खरीदने से पहले तुलना करते ही है।

नीचे पावर सेक्टर की टॉप कंपनी से JP पावर की तुलना किया गया है। नीचे शेयर प्राइस, मार्केट वैल्यू, P/E रेश्यो, ROE और एनुअल नेट प्रॉफिट से तुलना की गयी है।

कंपनीशेयर प्राइसमार्केट वैल्यूP/E रेश्योनेट प्रॉफिटROE
NTPC₹413₹3,97,563 Cr.18.57₹20,332 Cr.12.95%
Power Grid C.₹339₹3,09,803 Cr.19.73₹16,145 Cr.17.87%
Adani Green₹1827₹2,89,783 Cr.236.66₹1260 Cr.12.94%
Adani Power₹636₹2,48,445 Cr.15.54₹20,829 Cr.48.28%
Tata Power₹433₹1,37,703 Cr.37.28₹4280 Cr.11.42%
JSW Energy₹724₹1,25,857 Cr.64.41₹1725 Cr.8.27%
JP Power₹18₹12,295 Cr.10.43₹1022 Cr.12.20%
JP power share price target 2025 in Hindi

ऊपर टेबल में देख सकते है, पावर सेक्टर में बहुत बड़े-बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियां है। फिर भी भारत जैसे विशाल देश और विराट जनसँख्या वाले देश में पावर कट होता है। भारत को विकासशील देश से विकसित भारत बनने के लिए और अधिक पावर की जरुरत है।

5 साल में शेयर प्राइस के उछाल

नीचे टेबल में पिछले पांच साल में शेयर प्राइस में कितना बदलाव आया? यह हाफ इयरली वाइज दिया गया है। छह महीने में न्यूनतम और उच्चतम प्राइस क्या रहा? कितना प्रतिशत प्रॉफिट और कितने प्रतिशत का नुकसान हुआ इसे सब आप नीचे टेबल में देख सकते है।

महीनाशेयर प्राइसउच्चतमन्यूनतमबदलाव (% में )
जनवरी 19₹2.0₹3.45₹1.50-2.4
जुलाई 19₹1.55₹2.20₹1.0-22.5
जनवरी 20₹1.95₹2.40₹0.35+25.81
जुलाई 20₹3.20₹4.25₹1.70+64.10
जनवरी 21₹5.65₹6.55₹2.40+76.56
जुलाई 21₹6.20₹6.85₹3.35+9.73
जनवरी 22₹6.45₹11.15₹5.45+4.03
जुलाई 22₹7.55₹9.45₹7.55+17.05
जनवरी 23₹6.15₹7.85₹5.15-18.54
जुलाई 23₹13.95₹15.30₹5.90+126.83
जनवरी 24₹19.60₹24.00₹13.95+40.50
अगस्त 24₹17.95₹20.64₹17.00-8.42
जयप्रकाश पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025

*वर्त्तमान में अभी अगस्त 2024 को आर्टिकल लिखा गया इसलिए शेयर प्राइस अगस्त 2024 तक का ही अपडेट किया हुआ है।

जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025

पावर के एनालिसिस का ज्यादातर डाटा ऊपर दिया गया है। अब नीचे टेबल में जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 एनालिसिस और अनुभवी लोग, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के आधार पर दिया गया।

महीनान्यूनतम प्राइसउच्चतम प्राइस
जनवरी₹14₹18.5
फरवरी₹13₹17.5
मार्च₹16₹19
अप्रैल₹17₹23
मई₹19₹26
जून₹18.5₹23
जुलाई₹17.5₹21.25
अगस्त₹18₹24
सितम्बर₹24₹29
अक्टूबर₹20₹24.5
नवम्बर₹18.5₹26
दिसम्बर₹20.5₹27
JP power share price target 2025 in Hindi
यह आर्टिकल लर्निंग पर्पस से लिखा गया है। इसे जेपी पावर शेयर खरीदने के सलाह समझने की भूल ना करें। bullishwe.com के लेखक सेबी (SEBI) के रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने सम्बंधित सलाह-मशवरा के लिए सेबी के रजिस्टर्ड सलाहकार से बात करें या अपना शेयर एनालसिस खुद करें। 

JP power share price target 2030 in Hindi

साल 2024 में कंपनी अपने मार्केट वैल्यू का 8.5% प्रॉफिट कमा रही है। इतना प्रॉफिट किसी कंपनी में नहीं देखा गया है। वर्त्तमान में कंपनी पर कर्ज का दबाव है, लेकिन यदि कंपनी इसी तरह प्रॉफिट करती है, तो कंपनी जल्द ही कर्ज मुक्त हो जाएगी और काफी तेजी से प्रोग्रेस करेगी। इससे कंपनी के शेयर प्राइस भी काफी तेजी बढ़ने का अनुमान है।

Yearन्यूनतम प्राइसउच्चतम प्राइस
2026₹19₹42
2027₹31₹70
2028₹59₹115
2029₹82₹189
2030₹119₹265
JP power share price target 2030 in Hindi

अंतिम में: Jaiprakash power share price target 2025

कंपनी फ़ण्डामेंटली काफी मजबूत हो चुकी है। इसका प्रॉफिट में भी काफी वृद्धि हुई है। यदि कंपनी इसी तरह प्रोग्रेस करती है, तो सभी अनुमान को तोड़ कर नए रिकॉर्ड भी बना सकती है। कोई एक्सपर्ट कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के बेस पर टारगेट फिक्स करता है। लेकिन इन्वेस्टर को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की शेयर मार्केट में कोई पूरी गारंटी के साथ दावा नहीं कर सकता। यहाँ बड़े से बड़े एनालिसिस का हवा पल भर में निकल जाता है।

इसलिए किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपना एनालिसिस जरूर करें। स्टॉक मार्केट मार्केट में उतना ही पैसा लगाएं जितने का आप रिस्क उठा सकते है।

FAQ: JP power share price target 2025

जेपी पावर का मालिक कौन है?

जो कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है, उसका कोई एक मालिक नहीं होता। कंपनी को छोटे-छोटे शेयर में बाँट दिया जाता है। कंपनी का 50.14% शेयर आम पब्लिक के पास है, 24% शेयर कंपनी के संस्थापक के पास है। शेष शेयर DIIs, फीस और म्यूच्यूअल फंड्स कम्पनी के पास है।

जयप्रकाश पावर कर्ज मुक्त है?

नहीं, जेपी कंपनी पर ₹ 4,241.79 करोड़ का कर्ज है। कंपनी का मार्केट वैल्यू ₹12,295 Cr. है।

Hello friends, my name is Shubham Rakshit. I am a blogger and stock trader. I have been trading for many years and write my experience and trading knowledge on the blog. In this blog you will find answers to all questions related to trading in simple language.

Leave a Comment