ट्रेडिंग शब्द सामान्यतः शेयर मार्केट के लिए उपयोग किया जाता है। भारत के शेयर मार्केट में ट्रडिंग होता है। ट्रेडिंग में कंपनी का शेयर ख़रीदा और बेचा जाता है। ट्रेडिंग कुछ मिनट, दिन और कुछ महीनों तक के लिए किया जाता है। ट्रेडिंग एक अच्छा इनकम सोर्स है। इस आर्टिकल में ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें? को स्टेप वाइज समझेंगे।
भारत में ट्रेडिंग
भारत में ट्रेडिंग लीगल है। यहाँ कोई भी व्यस्क ट्रेडिंग कर सकता है। भारत में ट्रेडिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में होता है, इसे ही भारत का शेयर बाजार कहते है। NSE-BSE को सेबी (SEBI) द्वारा रेगुलेट किया जाता है।
जिस कंपनी को अपना शेयर बेचना होता है, वो B.S.E या N.S.E में लिस्ट कराती है। BSE-NSE के थ्रू ही लोग कंपनी का शेयर खरीदते है।
ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?
ट्रेडिंग की शुरुआत डीमैट अकाउंट ओपन करने से होती है। डीमैट अकाउंट, बैंक अकाउंट के सामान होता है। इसमें ख़रीदे गए शेयर का लेखा-जोखा होता है।
ट्रेडिंग के लिए आवश्यक वस्तु
भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट होना चाहिए। डीमैट अकाउंट सेबी रेजिस्टर्ड ब्रोकर के पास खुलवाया जाता है। इंटरनेट पर कई भरोसेमंद ब्रोकर है, जैसे ज़ेरोढा, ग्रोव, एंजेल वन, उपस्टेक्स, धन तथा अन्य। डीमैट अकाउंट के लिए आवश्यक वस्तु:
- बैंक अकाउंट,
- पैन कार्ड,
- आधार नंबर,
- आधार लिंक मोबाइल नंबर,
- स्मार्ट फ़ोन,
- इंटरनेट.
यदि आपके पास सब कुछ है, तो ब्रोकर का एप मोबाइल में डाउनलोड करके प्रोसेस शुरू कर सकते है। प्रोसेस पूरा होने 24 घंटा बाद डीमैट अकाउंट खुल जाएगा।
डीमैट अकाउंट ओपन करने के बाद ब्रोकर एप में पैसे ऐड करना पड़ता है। आप इसी पैसा को ट्रेडिंग करते वक्त उपयोग करते है। पैसा ऐड करने के बाद आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है
अवश्य पढ़े: बिगिनर्स कौन-सा ट्रेडिंग शुरू करें?
अवश्य पढ़े: ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक कैसे चुने?
ट्रेडिंग का समय
भारतीय शेयर मार्केट सुबह 9 बज कर 15 मिनट में खुलता है। ट्रेडर सुबह 9:15 से ही शेयर खरीद और बेच सकते है। मार्केट दोपहर 3:30 को बंद हो जाता है।
सामान्यतः मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है।
Tips 1: ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?
“कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाने का सबसे मुश्किल तरीका ट्रेडिंग है।” यह वाक्य शेयर मार्केट की सच्चाई है। ट्रेडिंग से लगातार पैसा कमाना आसान नहीं होता। इसमें आपको काफी कुछ सीखना पड़ता है। लम्बे समय तक प्रैक्टिस करना पड़ता है। प्रॉफिट और लॉस के झरने में नहाना पड़ता है। ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाना काफी संघर्ष का विषय है।
Tips 2: ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?
नए ट्रेडर को ट्रेडिंग की शुरुआत कम पैसे ( पूंजी का 5 से 10 प्रतिशत ) से करनी चाहिए, क्यूंकि ट्रेडिंग में प्रॉफिट और लॉस दोनों होने की सम्भावना होती है। नए ट्रेडर 1 दिन प्रॉफिट और 3 दिन लॉस करते है। इससे आपका पूंजी तेजी से घटता है। इसलिए शुरुआती तीन महीने में पैसा कमाने से ज्यादा मार्केट से बचाएं।
FAQ: ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?
किस तरह की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा बनाती है?
ऑप्शन ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा बनने की संभावना होती है। इसमें पूंजी और रिस्क दोनों ही ज्यादा चाहिए होता है।