Intraday trading ke liye stock kaise chune: इंट्राडे में आप प्रॉफिट करेंगे या लॉस यह मुख्य रूप दो बातें पर निर्भर करता है। पहला अच्छा शेयर या स्टॉक का चुनाव और दूसरा सही समय पर ट्रैड में एंट्री। इस आर्टिकल में आप एक अच्छा स्टॉक चुनना सीखेंगे, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।
Intraday ke liye stock kaise chune?
इंट्राडे में स्टॉक चुनने के लिए आपको एक टूल की जरुरत होगी। जो काम को बहुत आसान बना देगा। क्यूंकि शेयर मार्केट में लगभग 5000 कंपनी लिस्टेड है। इनमें से इंट्राडे के लिए 1-2 प्रॉफिटेबल कम्पनी के स्टॉक को खोजना काफी मुश्किल है। यह टूल सभी ट्रेडर उपयोग करते है। इसका नाम और लिंक आपको आर्टिकल में मिलेगा। आर्टिकल ध्यान से पढ़े।
Tips 1: Intraday trading ke liye stock kaise chune
NSE-BSE में लिस्टेड 5000 कंपनी में से 20-25 कंपनी के शेयर की एक लिस्ट बना लें। इस लिस्ट के प्रत्येक शेयर के चार्ट पर ध्यान दें। लिस्ट में जो भी कंपनी के शेयर बेहतर हो, उसे इंट्राडे के लिए चुने। सिर्फ एक या अधिक से अधिक दो शेयर को इंट्राडे ट्रेड के लिए चुने। एक बार में एक स्टॉक से ट्रैड करना बेहतर होगा।
Tips 2: वोलेटाइल शेयर का चुनाव करें
इंट्राडे के लिए अस्थिर स्टॉक सबसे बेहतर होता है। जिस शेयर की कीमत एक जगह फिक्स हो या जिस शेयर की कीमत ज्यादा ऊपर निचे नहीं होती है, उस शेयर में इंट्राडे करना समय की बर्बादी है।
जिस शेयर की कीमत में कम से कम 2% से 5% का उतर-चढ़ाव ना हो, उस शेयर पर ट्रैड नहीं करना चाहिए। इसलिए जब इंट्राडे के लिए स्टॉक सेलेक्ट करें, तो उस कंपनी को चुने जिसका शेयर प्राइस बहुत ज्यादा घटता और बढ़ता हो।
Tips 3: अच्छा वॉल्यूम वाला शेयर चुने
आपने इंट्राडे के लिए शेयर ख़रीदा लेकिन उसका कोई खरीदार ही ना हो, तो आपको लॉस होगा। इसलिए इंट्राडे के लिए वैसे शेयर का चुनाव करें, जिसका बयार और सेलर दोनों लाखों में हो।
जिस शेयर में वॉल्यूम ज्यादा होता है, वह इंट्राडे के लिए अच्छा होता है। यदि शेयर की कीमत 100 रूपए से कम है, तो वॉल्यूम करोड़ों में हो तो ही अच्छा है।
Tips 4: पैनी स्टॉक से बचें
शेयर मार्केट में कई शेयर की कीमत एक रूपए से भी कम है। आपको इन शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए।
पैनी स्टॉक को बड़े ट्रेडर अपने उँगलियों पर नचाते है। वे जब चाहे ज्यादा शेयर खरीद कर शेयर की कीमत बड़ा देते है तथा छोटे ट्रेडर के पूंजी को खा जाते है। शेयर मार्केट के किसी भी शेयर को अगर कुछ लोग कंट्रोल करते है, तो छोटे ट्रेडर के लिए हमेशा नुकसान ही होता है। पैनी स्टॉक में यह करना काफी आसान होता है।
Tips 5: 1 वीक का हाई रीटर्न वाला शेयर चुने
कोई भी शेयर यदि ऊपर जा रहा हो, तो वह कुछ दिन तक ऊपर ही जाता है। यदि शेयर की कीमत 2-3 दिन लगातार गिर रही हो, तो अगले कुछ दिन गिरने की सम्भावना होती है। यह अक्सर देखा गया है।
इसके लिए आपको चार्ट पैटर्न को एनालिसिस करना होगा। लेकिन लिस्ट बनाते वक्त 1 वीक के बुलिश और बेयरइस शेयर को लिस्ट में रखना चाहिए। कई ब्रोकर टॉप प्रॉफिट और टॉप लॉस वाले शेयर का लिस्ट देते है। यह आपके काम को आसान बना देता है।
Tips 6: प्राइस रेंज चुने
शेयर मार्केट में सभी कीमत के शेयर मिलते है। कुछ की कीमत लाखों में है, तो कुछ की कीमत एक रूपए से भी कम है। आपको लिस्ट बनाते वक्त प्राइस भी देख लेना चाहिए। इससे आपको kafi सुविधा होगी।
Tips 7: Stoploss लगाएं
स्टॉप लॉस कोई भी पसंद नहीं करता। सभी ट्रेडर स्टॉप लॉस से दूर रहना चाहते है, लेकिन इंट्राडे में नुकसान भी होता है। यह सच है। आप किसी ट्रैड में कितना नुकसान बर्दाश कर सकते है, उतना का ही ट्रैड करें और स्टॉपलॉस कैलकुलेट करके लगाएं।
नए ट्रेडर अक्सर स्टॉपलॉस बदलते रहते है, जिसके कारन उनका लॉस ज्यादा हो जाता है। नए ट्रेडर के लिए सलाह आपको शुरूआती 6 महीने तक शेयर मार्केट में टिकना सीखना है। इसलिए प्रॉफिट कमाने से ज्यादा अपना कैपिटल बचाने पर ज्यादा ध्यान दें। इसमें स्टॉप लॉस आपका सबसे अच्छा हथियार है।
Tips 8: टारगेट फिक्स करें
इंट्राडे ट्रैड में एंट्री करने से पहले आपको तीन बातों पर फोकस करना चाहिए। पहला कितने प्राइस में शेयर खरीदना है। दूसरा कितना प्रॉफिट होने पर ट्रैड से बहार होना है और तीसरा कितना नुकसान होने पर ट्रेड से बहार आना है। इन तीनों का टारगेट पहले फिक्स करें, फिर ट्रैड में एंट्री करें।
Tips 9: प्रॉफिट लॉस रेश्यो
एक सफल इंट्राडे ट्रेडर बनने के लिए आपका प्रॉफिट-लॉस का अनुपात 3:1 होना चाहिए। हर एक ट्रैड में आपका प्रॉफिट, स्टॉप लॉस से तीन गुना होना चाहिए। जैसे रवि 50 हजार रुपय का शेयर खरीदना चाहता है। इसमें प्रॉफिट टारगेट 5% यानि 2500 रूपए है और स्टॉप लॉस 850 (1.7%) का रखता है।
Tips 10: ओवरट्रेडिंग से बचें
एक दिन में एक से दो ही ट्रैड करना चाहिए। नए ट्रेडर इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और ओवर ट्रेडिंग का शिकार होते है। ओवर ट्रेडिंग से आपको कुछ प्रॉफिट दिख सकता है, लेकिन आपका ब्रोकरेज फीस प्रॉफिट से कई गुना हो जाता है। ब्रोकरेज के कारण आपको ओवरआल नुकसान ही होता है।
इसलिए जब आप ट्रैड करें, तो ब्रोकरेज भी कैलकुलेट करते रहे। ओवरट्रेडिंग आपको मानसिक तनाव भी बड़ा देता है। एक दिन में कितना ट्रैड करना चाहिए, इसका एक नियम जरूर बनाये। सभी ट्रेडर अपना नियम खुद बनाते आर्टिकल में बताये गए 10 टिप्स इंट्राडे शेयर चुनने के लिए जरूर फॉलो करें।
FAQ: intraday trading ke liye stock kaise chune
इंट्राडे ट्रेडिंग प्रैक्टिस पर भी निर्भर करता है। यदि आप लगातार सीखते हुए 6 महीना इंट्राडे ट्रेडिंग करते है। तो आपके सफलता की उम्मीद अन्य लोगों से ज्यादा होती है। ऊपर के 10 नियम के अलावे आप अपने लिए अन्य नियम जोड़े।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए किस प्रकार का स्टॉक सबसे अच्छा है?
जिस स्टॉक में अत्यधिक वॉल्यूम और अच्छा वोलेटिलिटी हो, वह शेयर इंट्राडे के लिए सबसे अच्छा होता है। आर्टिकल में बताये गए 10 टिप्स इंट्राडे शेयर चुनने के लिए जरूर फॉलो करें।