Intraday trading kaise sikhe in hindi: ट्रेडिंग में अँधा पैसा है और ट्रेडिंग करना आसान भी है। इंट्राडे ट्रेडिंग को आप 2 मिनट में सीख सकते है, लेकिन ट्रेड करके डेली प्रॉफिट कामना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपको बहुत कुछ सिखने की जरुरत होती है। आर्टिकल में सभी सोर्स बताये गए है जहाँ से आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है।
Intraday trading kaise sikhe in hindi
भारत में शेयर मार्केट काफी बदनाम है क्यूंकि पुराने समय में ज्यादातर लोग यहाँ पैसा बर्बाद कर चुके है। इसके कारण बहुत सारी डरावनी कहावत भी बन चुकी है, जैसे “शेयर मार्केट में 90% लोग, अपना 90% पैसा 6 महीना में डूबा देता है।”
इस तरह की बातें वही लोग करते है, जो बिना सीखे या आधा-अधूरा ज्ञान के साथ मार्केट में कूद पड़ते है। आज से साल पहले शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी सीखना बहुत मुश्किल और बड़ा महंगा होता था। इसे सिखने के लिए बड़े शहरो में जाना पड़ता था।
लेकिन आज सब कुछ बदल चूका है। आज आप इसे आसानी से घर बैठे-बैठे सीख सकते है। तो चलिए जाने इंट्राडे ट्रडिंग कैसे सीख सकते है?
- ब्लॉग पढ़ कर सीखे,
- यूट्यूब वीडियो से सीखें,
- मोबाइल ऐप से सीखें,
- किताब पढ़ कर सीखें,
- पॉडकास्ट सुन कर सीखें,
- लाइव वेबिनार ज्वाइन करें,
- मेंटरशिप प्रोग्राम से सीखें,
- इंटर्नशिप ज्वाइन करें,
- ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें?
अब ऊपर बताये गए सभी बिन्दुओ को निचे विस्तार से बताया गया है। पूरी जानकारी होने पर आप एक अच्छा फैसला लें सकते है।
1. ब्लॉग पढ़ कर सीखे,
इंटरनेट पर बहुत से फ्री ब्लॉग है, जो शेयर मार्केट के बारे में स्टेप वाइज सिखाते है। bullishweb.com इसका एक उदाहरण है। आप इस ब्लॉग को पढ़ कर बहुत कुछ सीख सकते है। इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग वेबसाइट है, जो काफी कीमती ज्ञान फ्री में ब्लॉग के माध्यम से दे रहे है। ज्यादातर ब्लॉग इंग्लिश में होने के कारण हिंदी भाषा वालों को काफी असहज लगता है। इसलिए bullishweb.com आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में दिया जा रहा है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है, आपको अवश्य उत्तर मिलेगा।
2. यूट्यूब वीडियो से सीखें,
पढ़ कर सीखना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे आप एक-एक शब्द को पढ़ते है और समझते है। लेकिन यदि आप यह मेहनत नहीं करना चाहते है, तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट है। यूट्यूब में कोई अच्छे चैनल है, जो फ्री में सब कुछ सीखा रहे है। यदि आप सभी अच्छे चैनल की लिस्ट चाहते है, तो निचे कमेंट करें। कमेंट करने पर मैं सारे बेस्ट चैनल के लिस्ट लिंक के साथ दे दूंगा।
आज यूट्यूब में बहुत से पॉडकास्ट चैनल है, जहाँ बहुत से ट्रेडर का इंटरव्यू होता है। आप इंटरव्यू को ध्यान से सुनने पर आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। आप उनकी गलतियों से काफी कुछ सीख सकते है।
3. मोबाइल ऐप से सीखें,
इंटरनेट पर बहुत से एप्लिकेशन है, जो टॉपिक वाइज शेयर मार्केट के बारे में बताते है। आप एक अच्छा अप्लीकेशन डाउनलोड करके सीखना शुरू कर सकते है। यदि आपको खोजने में दिक्कत होगी, तो कमेंट करें मैं आपको बेस्ट फ्री एप का लिस्ट बता सकता हूँ।
इंटरनेट के मार्केट में कई पेड एप भी है, जो शेयर मार्केट के बारे में सिखाते है। यहाँ कोर्स के रूप में बेचा जाता है। यदि आपके पास बजट है, तो आप थोड़ा खर्च कर सकते है।
4. किताब पढ़ कर सीखें,
बाजार में कई बेहतर किताबें है, जो बिलकुल बेसिक से अच्छे लेवल तक शेयर मार्केट के बारे में सिखाता है। किताबों में टॉपिक वाइज सभी जरुरी बाते विस्तार से बताया गया है। किताबे भारत तथा विदेशी लेखकों द्वारा लिखा गया है।
दुर्भाग्य से ज्यादातर किताबे इंग्लिश में लिखी गयी है, इसी कारण ज्यादातर लोगों को इन किताबो को पढ़ने के लिए इंग्लिश सीखना होगा। यदि आप इंग्लिश सीख लेते है, तो आप दुनिया भर के शेयर मार्केट में ट्रैड कर सकते है।
Intraday trading sikhne ka tarika
अब कुछ पेड तरीका है। यदि आपका बजट बड़ा है, तो आप सीखने के लिए थोड़ा खर्च कर सकते है।
1. पॉडकास्ट सुन कर सीखें,
इंटरनेट में बहुत से पॉडकास्ट वाले एप्लीकेशन है, आप एप्लीकेशन का मेम्बरशिप ले कर पॉडकास्ट सुन सकते है। यहाँ से आप सफल ट्रेडर के सट्रटेजी, फैलियर, लाइफ स्टाइल, माइंड सेट इत्यादि के बारे में सीख सकते है। मेम्बरशिप के लिए आपको छोटा फिश देना पड़ता है।
2. लाइव वेबिनार ज्वाइन करें,
बहुत से सफल ट्रेडर पेड वेबिनार रखते है। वेबिनार में वह किसी एक टॉपिक पर चर्चा करते है और आपके प्रश्नो का उत्तर भी देते है। यहाँ से भी आप बहुत कुछ सीख सकते है।
3. मेंटरशिप प्रोग्राम से सीखें,
कुछ ट्रेडर अपना एक ग्रुप बनाते है, यहाँ ट्रेड को लेकर एक- दूसरे की मदद करते है। यहाँ ट्रैड को लेकर कुछ घंटे डिस्कस हर रोज होता है। वे इसका मेम्बरशिप बेचते भी है। यहाँ आपको ट्रेडिंग का एक माहौल मिलता है। यहाँ ट्रैड के दौरान होने वाली गलती को जान और सुधार कर सकते है।
4. इंटर्नशिप ज्वाइन करें,
यदि आपके आस-पास ट्रेडिंग कंपनी हो, तो आप इंटर्नशिप कर सकते है। इंटर्नशिप करने से आपको बहुत कुछ फ्री में सीखने को भी मिलेगा और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए पैसा भी वेतन के रूप में मिलेगा।
5. ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स,
जब इंटरनेट सबके पहुँच में नहीं था, तो शेयर मार्केट से संबंधित कोर्स सिर्फ शहर में ही हुआ करता था। लेकिन आज यह सभी के हाथों में है। आप एक क्लिक में अच्छे से अच्छा कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
यदि आप शेयर मार्केट का बेसिक सीखना चाहते है, तो आप ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते है। आज मार्केट में सभी प्रकार के कोर्स मिल जाते है।
यदि आप एक बड़े शहर में रहते है और कोचिंग ज्वाइन करना संभव हो तो वह आपके लिए बेस्ट होगा। ऑफलाइन कोचिंग में नॉलेज, ट्रेडिंग माहौल, ट्रेडिंग वाले दोस्त मिलेंगे, आपके प्रश्नो पर डिस्कस तथा अन्य अनेक फायदे है।
महत्वपूर्ण बातें: Intraday trading kaise sikhe in hindi
आप तैरना या बाइक चलाना किताब पढ़ कर नहीं सीख सकते। ये प्रैक्टिकल काम होता है। इसी प्रकार ट्रेडिंग भी प्रैक्टिकल काम है। इसलिए आप ये न सोचे की पूरा सीखने के बाद शुरू करूँगा। आप पहले थोड़े से अमाउंट के साथ शुरू करें, उसके बाद सीखते हुए अपना कैपिटल बढ़ाये।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग हमेशा सीखते रहने वाला काम है। आप जितना समय सीखने में लगते है उतना ज्यादा पैसा आप कमाते है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग दो बिलकुल अलग-अलग है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है। कंपनी का पूरा पोस्टमार्डम करना पड़ता है।
ट्रेडिंग करने के लिए आपको सायकोलोजी पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है, चार्ट पैटर्न को एनालायसिस, डिसिप्लिन तथा अन्य पर काम करना पड़ता है।
FAQ: इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें?
इंट्राडे ट्रेडिंग में लाभ कैसे प्राप्त करें
यदि आप एक डिसिप्लिन ट्रेडर है, तो आप इंट्राडे से लाभ कमा सकते है। आपको चार्ट अनलयसिस करना अच्छे से सीखना होगा। इंट्राडे में लाभ कमाने के लिए आपको अनुभव और अपनी गलतियों से सीखने की जरुरत होती है।