इंट्राडे के लिए कितनी राशि चाहिए? इसके लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है। आप 1 रूपए से लेकर करोड़ो तक का इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है। यदि आप सस्ता शेयर खरीद कर ट्रैड करना चाहते है तो आपको कम राशि की जरुरत होगी। यदि M-R-F जैसे महंगे शेयर से ट्रैड करना चाहते है, तो आपको ज्यादा राशि की जरुरत होगी।
परिचय: Intraday trading
संछेप में: यदि शेयर एक ही दिन ख़रीदा और बेचा जाता है, तो उसे इंट्राडे या दे ट्रैड कहते है। शेयर मार्केट में लाखों लोग सुबह शेयर खरीद कर कुछ ही घंटो बाद बेच देते है। इंट्राडे ट्रेड दो प्रकार के होते है।
खरीदना-बेचना: पहले प्रकार सामान्य होता है। सुबह कम कीमत में शेयर ख़रीदा गया था तथा कीमत बढ़ते ही उसे बेच दिया गया। इसमें डेली 1% से 10% तक प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
बेचना- खरीदना: पहले आप ज्यादा कीमत में शेयर बेच दें और कीमत कम होने पर शेयर खरीद लें। इसको शार्ट सेल्लिंग कहते है। इसमें ट्रेडर जनता है की आज शेयर की कीमत गिरने वाला है, इसलिए ट्रेडर वर्त्तमान कीमत में शेयर बेच देता है और जैसे ही शेयर की कीमत गिरती है, ट्रेडर शेयर खरीद कर ब्रोकर को दे देता है। शार्ट सेल्लिंग की सुविधा सभी ब्रोकर देता है।
इसे भी पढ़े: इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें।
इंट्रा डे ट्रेडिंग में मार्जिन क्या है?
कोई ट्रेडर एक लाख का इंट्राडे ट्रेड करना चाहता है, तो यह ट्रेड 20 हजार रूपए में हो सकता है। यदि आप 20 हजार का ट्रैड करना चाहते है, आपको सिर्फ 4 हजार रूपए चाहिए। इसका कारण है मार्जिन। मार्जिन एक प्रकार का लाभ है जो इंट्राडे ट्रेडिंग में ब्रोकर द्वारा दिया जाता है। इंट्राडे ट्रैड में ब्रोकर आपको 5x का मार्जिन देता है।
यदि आपके पास ट्रैड का 20% राशि है तो आप मार्जिन का लाभ लेकर ट्रेड कर सकते है। सभी ब्रोकर 5x का मार्जिन देते ही है। किसी-किसी शेयर में मार्जिन 2.5x का भी होता है।
Intraday trading ke fayde
डे ट्रेडिंग के फायदे बहुत है, इसी कारण यह काफी पॉपुलर भी है। लगभग सभी शेयर की कीमत रोज बढ़ती और घटती है, इसका एक कारण इंट्राडे ट्रेडिंग है। इसके कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिया गया है:
1. मार्जिन का मिलना:
इंट्राडे में ट्रेडर को 5x का मार्जिन मिलता है। इससे ट्रेडर 20% पूंजी से ट्रेड का 100% प्रॉफिट कमा सकता है। 5x की मार्जिन के कारण प्रॉफिट भी पांच गुना होता है।
2. कम पूंजी वाले को फायदा:
यदि आपके पास कम पूंजी है, तो भी आप इंट्राडे ट्रैड शुरू कर सकते है। यदि आप एक स्टूडेंट है और शेयर मार्केट सीखना चाहते है, तो यह बेस्ट होगा। यहाँ आप 50-100 रूपए से भी शुरू कर सकते है।
3. शार्ट सेल्लिंग का जादू:
इंट्राडे ट्रैड में शेयर की कीमत बढ़ने और घटने दोनों ही स्थिति में ट्रेडर फायदा उठा सकता है। शेयर की कीमत ऊपर जाने पर ख़रीदा जाता है और गिरने की स्थिति में शार्ट सेल किया जाता है। इंट्राडे ट्रेडर बुलिश और बियारीश दोनों ही स्थिति में लाभ कमाता है।
4. कम समय-ज्यादा फायदा:
यदि आप अपना पैसा बैंक में रखते है, तो आपको साल में 3 से 4 प्रतिशत का व्याज मिलता है। यह काम इंट्राडे ट्रेडर थोड़ा रिस्क के साथ एक ही दिन में प्राप्त करता है। एक दिन कहना भी बेमानी होगी, एक अच्छा इंट्राडे ट्रेडर यह काम कुछ मिनट या घंटो में कर लेता है। इंट्राडे में कोई भी ट्रैड अधिक-से-अधिक 2 से 3 घंटा ही देता है। आप इंट्राडे में पूंजी का 1 से 10 प्रतिशत पैसा कमा सकते है।
Intraday trading ke nuksan
इंट्राडे में नुकसान भी होता है। यदि आपने अच्छे से चार्ट एनालिसिस नहीं किया, तो आपका नुकसान भी हो सकता है। नुकसान को स्टॉपलॉस की मदद से कम किया जा सकता है। यदि आप नुकसान कम और प्रॉफिट ज्यादा करना चाहते है, तो इसके लिए आपको प्रैक्टिस और चार्ट, अपनी सयकोलोजी पर काम करना पड़ेगा।
FAQ: इंट्राडे के लिए कितनी राशि चाहिए?
क्या इंट्राडे ट्रेडिंग सुरक्षित है?
इंट्राडे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का एक तरीका है। शेयर मार्केट में बहुत अधिक लाभ और नुकसान दोनों की संभावना होती है। इंट्राडे ट्रेडिंग भी इससे अछूता नहीं है। एक सफल इंट्राडे ट्रेडर का प्रॉफिट-लॉस रेशियो 3:1 होता है।