जीटीएल इंफ्रा शेयर मूल्य लक्ष्य 2025: gTL infra share price target 2025 in hindi

शेयर मार्केट का एक कंपनी जीटीएल जिसने पिछले एक साल में इन्वेस्टर का पैसा लगभग तीन गुना (3x) तथा पांच गुना (5x) से ज्यादा कर दिया है। आज इस आर्टिकल में अगले एक साल मतलब जीटीएल इंफ्रा शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 (GTL infra share price target 2025) का फंडामेंटल, टेक्निकल एनालिसिस और एक्सपर्ट के राय इत्यादि के आधार किया जाएगा। एनालिसिस का सारा डाटा आपके साथ शेयर किया जाएगा। डाटा आर्टिकल में ही दिया गया है। जिसे आप खुद भी अनालयीज कर सकते है।

GTL कंपनी का कार्य व इनकम स्रोत

हमारे घर के आस-पास बहुत सारे टेलीकॉम कंपनी के टावर लगे है। भारतीय बाजार में कुल चार कंपनी है। जिओ, एयरटेल, वोडाफोन- आईडिया और बीएसनल (BSNL) इन टावर को लगाने, रख- रखाव और मरम्मत का काम कुछ कंपनी करती है। जीटीएल इंफ्रा उन्ही कंपनी में से एक है।

यह कंपनी नया टावर लगाने तथा टावर के मैनेजमेंट का काम करता है। जीटीएल इंफ्रा के अनुसार कंपनी के पास 26,000 टॉवर को मैनेज करने का अनुभव है। 2010 के पहले कंपनी ने काफी तरक्की की थी, लेकिन 2010 के बाद भारतीय दूरसंचार सेक्टर को सरकार द्वारा 2G लाइसेंस रद्दा करने के कारण बड़ा धक्का लगा। जिसके कारण काफी कंपनी का नामों- निशान मिट गया, तो कुछ सड़क पर आ गया। इसका असर जीटीएल इंफ्रा पर भी पड़ा। कंपनी का ग्राफ आसमान से जमीं पर आ गिरा।

GTL इंफ्रा. और मार्केट

लास्ट पांच साल, तीन साल हो या एक साल जीटीएल इंफ्रा. ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी में इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्की नजर आता है क्यूंकि कंपनी फंडामेंटली ज्यादा मजबूत नहीं है। कंपनी अभी भी लॉस में चल रही है। जीटीएल इंफ्रा. कर्ज ताले दबी हुई है।

आज शेयर मार्केट के इन्वेस्टर इसलिए भरोसा कर रहे है क्यूंकि कंपनी का लॉस क्वार्टरली कम हो रहे है। यदि आप थोड़ा रिस्क ले सकते है, तो कंपनी हो सकता है आपको आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकता है। वैसे भी शेयर मार्केट में वही बाजी मारते है, जिसको रिस्क से मुह्हबत है। नीचे लास्ट पांच साल का शेयर प्राइस के उतार-चढ़ाव और प्रॉफिट- लॉस को दिया गया है।

समय अंतरालशेयर प्राइस रिटर्न
26 Feb- 26 Aug (6 M)₹2.40+17.08%
28 Aug 23- 26 Aug 24 (1Y)₹0.75+276.00%
26 Aug 21- 26 Aug 24 (3Y)₹1.85+40.50%
26 Aug 19- 26 Aug 24 (5Y)₹0.55+512.72%
GTL infra share price target 2025 in Hindi

अवश्य पढ़ें:

GTL इंफ़्रा का फंडामेंटल

कंपनी स्माल कैप मार्केट वैल्यू वाला है तथा इसका मार्केट वैल्यू ₹3,599 करोड़ है। कंपनी पर तोतला कर्ज ₹3,339.51 करोड़ है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 13.40% है। इन दोनों के अलावा प्राइस टू एअर्निंग रेश्यो (P/E Ratio) जीरो (0.00) है, जबकि इंडस्ट्री P/E रेश्यो 23.41 है। इस कंपनी का बुक वैल्यू नेगेटिव में -4.17 है। डेब्ट टू इक्विटी (Debt to Equity) भी नेगेटिव में -0.77 है। इसे आप नीचे टेबल में आसानी से देख सकते है।

कंपनीजीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
अध्यक्ष श्री मनोज तिरोडकर
मार्केट कैप. ₹3,599 करोड़
ROE13.40%
P/E Ratio0.00
इंडस्ट्री P/E Ratio23.41
Book Value– 4.17
Debt to Equity– 0.77
Debt₹3,339.51 Cr.
GTL infra share price target 2025 in Hindi

GTL इंफ्रा. का फाइनेंसियल स्थिति

कंपनी का फाइनेंसियल स्थिति काफी नकारत्मक है। जीटीएल इंफ्रा. का प्रॉफिट और नेटवर्थ दोनों नेगेटिव है, जबकि रेवेनुए स्थिर है। नीचे पिछले पांच साल का वार्षिक डाटा का सारांश दिया है। इससे आप आसानी से मूल्याङ्कन कर सकते है।

20242023202220212020
प्रॉफिट₹-681 Cr.₹-1817 Cr.₹-1475 Cr.₹-1271 Cr.₹-1864 Cr.
रेवेनु₹1423 Cr.₹1485 Cr.₹ 1477 Cr.₹1449 Cr.₹1437 Cr.
नेटवर्थ ₹-5087 Cr.₹-4541 Cr.₹-2746 Cr.₹-1287 Cr.₹-193 Cr.
GTL infra share price target 2025 in Hindi

जीटीएल इंफ्रा. का शेयर होल्डिंग पैटर्न

जीटीएल इंफ्रा. में किंग मेकर भारतीय इन्वेस्टर है, क्यूंकि कंपनी का सबसे अधिक शेयर 54.37% रिटेल इन्वेस्टर के पास है। डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स (DIIs) के पास 42.18%, प्रमोटर्स के पास 3.28% और फॉरेन इंस्टीटूशन्स (FIIs) के पास 0.17% शेयर का हिस्सा है। नीचे पिछले 5 क्वार्टर में शेयर होल्डिंग पैटर्न में हुए परिवर्तन को दिया गया है। आपको इसका एनालिसिस जरूर करना चाहिए। *म्यूच्यूअल फंड्स (M. Funds)

Jun 24Mar 24Dec 23Sep 23Jun 23
रिटेलर्स54.37%53.34%53.47%51.43%51.13%
DIIs42.18%43.25%43.14%45.09%45.46%
प्रमोटर3.28%3.28%3.28%3.28%3.28%
FIIs0.17%0.12%0.10%0.12%0.13%
M. Funds0.000.000.000.08%0.00
GTL infra share price target 2025 in hindi

सामान कंपनी से तुलना

किसी शेयर को खरीदने से पहले उस सेक्टर के सामानांतर कंपनी से तुलना कर लेना चाहिए। इससे आपको अच्छे प्राइस पर अच्छा शेयर मिलने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है। यहाँ कंपनी के शेयर प्राइस, मार्केट वैल्यू, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), P/E रेश्यो और एनुअल नेट प्रॉफिट से तुलना करेंगे।

कंपनीशेयर प्राइसमार्केट वैल्यूROEP/E Ratioनेट प्रॉफिट
ITI₹297₹28817 Cr.-31.88%-51.71₹-360 Cr.
Tejas Networks₹1265₹22,052 Cr.+2.00%132.24₹63 Cr.
Avantel₹184₹4,556 Cr.+32.02%87.93₹53 Cr.
GTL Infra.₹2.80₹3,599 Cr.+13.40%0.00₹-681 Cr.
NELCO₹1125₹2,597 Cr.+19.15%115.44₹24 Cr.
GTL infra share price target 2025 in Hindi

GTL Infra लास्ट 5 साल में शेयर प्राइस

शेयर का एनालिसिस तभी पूरा होता है, जब प्राइस एक्शन की जाँच की जाती है। प्राइस एक्शन में शेयर के कीमत का एनालिसिस जरुरी होता है। नीचे लास्ट पांच साल के हाफ इयरली प्राइस को दिया गया है। साथ में न्यूनतम और उच्चतम प्राइस को भी दिया गया है। इस बीच प्रतिशत रूप से कितना बदला ये भी दिया गया है।

महीनाकीमतउच्चतमन्यूनतम% बदलाव
जनवरी 19₹0.80₹1.50₹0.7000.00
जुलाई 19₹0.40₹0.80₹0.35-50.0%
जनवरी 20₹1.25₹1.25₹0.15+212.5%
जुलाई 20₹0.75₹1.35₹0.45-40.0%
जनवरी 21₹1.90₹1.90₹0.65+153.3%
जुलाई 21₹2.10₹4.05₹1.40+10.5%
जनवरी 22₹1.15₹2.50₹1.05-45.2%
जुलाई 22₹1.20₹1.80₹1.10+4.3%
जनवरी 23₹0.80₹1.25₹0.60-33.3%
जुलाई 23₹1.30₹1.60₹0.70+62.5%
जनवरी 24₹3.26₹3.26₹1.30+150.0%
जुलाई 24₹2.79₹4.33₹2.48-14.42%
GTL Infra share price target 2025 in Hindi

जुलाई 2024 का डाटा अधूरा है क्यूंकि डाटा दिसंबर 2024 पूरा होगा। इसे समय के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।

जीटीएल इंफ्रा शेयर मूल्य लक्ष्य 2025

ऊपर जीटीएल इंफ्रा. कंपनी का अच्छे से एनालिसिस किया गया। अब शेयर मार्केट के अनुभवी लोगों द्वारा सुझाये गए आशाओं के अनुसार नीचे टेबल में GTL Infra share price target 2025 को दिया गया है। टेबल मंथ वाइज शेयर का न्यूनतम और उच्चतम कीमत दिया गया है। महीना

महीनान्यूनतम प्राइस उच्चतम प्राइस
जनवरी₹2.40₹3.28
फरवरी₹2.50₹3.10
मार्च₹3.05₹4.16
अप्रैल₹3.18₹4.48
मई₹3.87₹4.87
जून₹4.28₹5.57
जुलाई₹5.07₹6.39
अगस्त₹4.29₹6.16
सितम्बर₹5.29₹6.48
अक्टूबर₹4.96₹6.02
नवम्बर₹4.26₹5.86
दिसम्बर₹3.92₹5.48
GTL infrastructure share price target 2025
Note: इस आर्टिकल के माध्यम से bullishweb.com आपको जीटीएल इंफ्रा. शेयर खरीदने की सलाह बिलकुल नहीं दें रहा। यह आर्टिकल आपके एनालिसिस को आसान बनाने के लिए लिखा गया है। जीटीएल इंफ्रा. पर इन्वेस्ट करने से पहले सेबी (SEBI) द्वारा रजिस्टर्ड सलाहकार से बात करें। किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपना एनालिसिस और रिसर्च खुद करें।

GTL Infra share price target 2030 in Hindi

अब अगले पांच साल में शेयर प्राइस का टारगेट तय करते है। GTL Infra share price target 2030 में साल 2026, 2027, 2028, 2029 और 2030 तक का टारगेट फिक्स करते है। यह टारगेट कम- से-कम रखा जाएगा। जो पूरी तरह एनालिसिस के अनुसार होगा।

वर्षन्यूनतम प्राइसउच्चतम प्राइस
2026₹8.48₹11.84
2027₹14.56₹21.36
2028₹26.44₹30.08
2029₹21.62₹31.12
2030₹18.92₹36.96
GTL Infra share price target 2030

कन्क्लूजन: GTL Infra share price target 2025

ऊपर दिया गया सारा डाटा बहुत ही ऑथेंटिक सोर्स से कलेक्ट किया गया है इसे इक्कठा करने में काफी मेहनत लगी है। लेकिन फिर भी आपको अपना रिसर्च खुद करना चाहिए।

ऊपर दिया गया टारगेट बहुत से डाटा को एनालिसिस करके दिया गया है, लेकिन भविष्य की गहराई में क्या है यह पक्के तरीके से कोई नहीं बता सकता। इसलिए अपना पैसा बहुत सोच समझ कर इन्वेस्ट करें। अपना रिस्क कैलकुलेट करके ही इन्वेस्ट करें।

FAQ: GTL infrastructure share price target 2025

Q.जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर क्या करती है?

जीटीएल इंफ्रा. टेलीकॉम सेक्टर से है। इसका प्रमुख काम टेलीकॉम कंपनी जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन इत्यादि के लिए टावर लगाना तथा इसका सुचारु रूप से संचालन करना है।

Q. जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर पर कितना कर्ज है?

जून 2024 रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पर ₹3,339.51 करोड़ का कर्ज है।

Hello friends, my name is Shubham Rakshit. I am a blogger and stock trader. I have been trading for many years and write my experience and trading knowledge on the blog. In this blog you will find answers to all questions related to trading in simple language.

Leave a Comment