पैनी शेयर: 100 Best Penny Stocks List 2024

Penny Stocks List: पैनी स्टॉक को मल्टीबैग्गेर बनते देखना सभी इन्वेस्टर का सपना होता है। शेयर मार्किट के इतिहास में करोड़ों लोगो का यह सपना सच भी हुआ है। कुछ हजार रूपए लगाकर लाखों का रिटर्न पाना हर कोई चाहता है, लेकिन शुरुआती समय में पैनी स्टॉक न्यूज़ में नहीं रहते। इसी कारण से पैनी स्टॉक छिपे हुए रहते है। छिपे हुए स्टॉक को इस आर्टिकल में उजागर की है। आर्टिकल में आपके लिए 100 Best Penny Stocks List 2024 दिया गया है।

पैनी स्टॉक क्या होता है?

कम प्राइस के शेयर को पैनी शेयर या पैनी स्टॉक कहते है। इस शेयर की कीमत 10 रूपए से कम होती है। कुछ लोगों के अनुसार 50 रूपए से कम कीमत के शेयर को पैनी शेयर कहेंगे। खैर हर आदमी अपने- अपने हिसाब से पैनी स्टॉक की परिभाषा बताता है, लेकिन शार्ट में कहे तो कम कीमत की शेयर को पैनी शेयर कहेंगे।

पैनी स्टॉक्स लिस्ट (100 Best Penny Stocks List 2024)

नीचे पैनी स्टॉक का लिस्ट दिया गया है। इनमे दो सेक्शन है, पहले सेक्शन के पैनी स्टॉक का मार्केट कैप 100 करोड़ से ज्यादा का है तथा दूसरे सेक्शन का मार्केट कैप 100 करोड़ से कम है।

नीचे दिया गया सभी पैनी स्टॉक प्रॉफिटेबल है, पिछले एक साल में इसमें बैंक और एफडी से ज्यादा प्रॉफिट देखा गया है। इसे आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जा कर देख सकते है। क्लिक हेयर

बेस्ट पेनी स्टॉक लिस्टपेनी स्टॉक शेयर प्राइस
Excel Realty N Infra Ltd₹0.73
GV Films Ltd₹0.78
Srestha Finvest Ltd₹0.86
Avance Technologies Ltd₹0.89
G G Engineering Ltd₹1.90
Quadrant Televentures Ltd₹2.00
Yamini Investments Company Ltd₹2.08
Empower India Ltd₹2.18
Sunshine Capital Ltd₹2.26
GTL Infrastructure Ltd₹2.38
ARC Finance Ltd₹2.54
Evexia Lifecare Ltd₹3.64
India Steel Works Ltd₹3.80
Vinny Overseas Ltd Textiles₹4.18
Reliance Home Finance Ltd₹4.38
PMC Fincorp Ltd₹4.46
Shah Metacorp Ltd₹4.90
Tilak Ventures Ltd₹5.15
Sakuma Exports Ltd₹5.20
Seacoast Shipping Services Ltd₹5.22
Variman Global Enterprises Ltd₹17.29
Urja Global Ltd₹20.68
Kkalpana Industries (India) Ltd₹21.02
Orient Green Power Company Ltd₹21.02
Shree Rama Newsprint Ltd₹21.09
AKI India Ltd₹21.38
Salasar Techno Engineering Ltd₹21.59
Kritika Wires Ltd₹21.69
Gujarat Natural Resources Ltd₹22.03
Bartronics India Ltd₹22.52
Syncom Formulations (India) Ltd₹22.71
Vasudhagama Enterprises Ltd₹22.81
Ansal Housing Ltd₹23.26
ICICI Prudential Nifty 100₹23.38
Indowind Energy Ltd₹23.59
Consolidated Construction Consortium Ltd₹23.61
Patel Integrated Logistics Ltd₹23.92
Mangalam Global Enterprise Ltd₹24.45
Surana Telecom and Power Ltd₹24.66
Vakrangee Limited₹24.98
Section: 2
Sanwaria Consumer Ltd₹0.50
Jackson Investments Ltd₹0.75
NCL Research and Financial Services Ltd₹0.78
Monotype India Ltd₹0.92
Greencrest Financial Services Ltd₹0.97
Johnson Pharmacare Ltd₹1.06
Amraworld Agrico Ltd₹1.11
Seven Hill Industries Ltd₹1.12
Kretto Syscon Ltd₹1.14
Biogen Pharmachem Industries Ltd₹1.31
Wagend Infra Venture Ltd₹1.37
Goenka Diamond And Jewels Ltd₹1.41
Panafic Industrials Ltd₹1.41
Gayatri Highways Ltd₹1.43
Risa International Ltd₹1.73
Pro Fin Capital Services Ltd₹1.81
Franklin Industries Ltd₹1.99
East India Drums and Barrels Manufacturing Ltd₹2.16
Antarctica Ltd₹2.17
Cubical Financial Services Ltd₹2.22
ACI Infocom Ltd₹2.24
Garment Mantra Lifestyle Ltd₹2.75
Ishan International Ltd₹3.15
Gemstone Investments Ltd₹3.17
Supreme Engineering Ltd₹3.21
Jai Mata Glass Ltd₹3.41
Mega Corp Ltd₹3.46
Unishire Urban Infra Ltd₹3.48
Rolta India Ltd₹3.56
UTL Industries Ltd₹3.58
Kridhan Infra Ltd₹4.48
Luharuka Media & Infra Ltd₹4.50
Darshan Orna Ltd₹4.88
Swasti Vinayaka Art and Heritage Corporation Ltd₹4.92
Ashirwad Capital Ltd₹5.02
SVC Industries Ltd₹5.50
Zenith Healthcare Ltd₹5.72
Vandana Knitwear Ltd₹6.49
Country Condo’s Ltd₹6.82
Burnpur Cement Ltd₹7.02
East West Freight Carriers Ltd₹7.52
Swasti Vinayaka Synthetics Ltd₹8.57
Janus Corporation Ltd₹8.67
Deep Diamond India Ltd₹9.40
Checkpoint Trends Ltd₹9.81
100 Best Penny Stocks List 2024

अवश्य पड़े :

पैनी स्टॉक के फायदे

ज्यादातर पैनी स्टॉक पॉपुलर नहीं होते तथा मल्टीबैग्गार होने के बाद इन्वेस्टर के नजर में आते है, लेकिन तब तक काफी लेट हो चूका होता है।

पैनी स्टॉक की प्राइस काफी कम होती है, इसी कारण आपको बहुत अधिक पूंजी की जरुरत नहीं होती है। कम पूंजी में अधिक शेयर खरीद सकते है।

पैनी स्टॉक की मल्टीबैग्गेर होने की सम्भावना अधिक होती है क्यूंकि ये कंपनी फण्ड इकठ्ठा करके अपना बिज़नेस को तेजी से आगे बढ़ाते है। यदि कंपनी प्रॉफिट करती है, तो कुछ ही दिनों में शेयर प्राइस डबल हो जाता है।

पैनी स्टॉक के नुकसान

पैनी स्टॉक हमेशा मल्टीबैग्गेर नहीं होते है, इनमे कई बार इन्वेस्टर का पैसा डुबाया भी है। इसलिए स्टॉक में पैसा लगाने से पहले स्टॉक का फंडामेंटल चेक जरूर करें।

ज्यादातर पैनी स्टॉक का मार्केट कैप बहुत कम होता है। ये मार्केट में नए- नए होते है। इनको काम का ज्यादा अनुभव नहीं होता है। इसी कारण ये कंपनी को बड़ा करने के चक्कर में कंपनी ही डूबा देते है। इससे इन्वेस्टर को भी लॉस होता है।

पैनी स्टॉक में ट्रेडर का स्कैम करना आसान होता है, क्यूंकि स्टॉक का प्राइस काफी कम होता है। स्टॉक का प्राइस कम होने के कारण कई इन्वेस्टर इस अपने हिसाब से कंट्रोल करना शुरू करते है। कुछ करोड़ लगा कर ही स्टॉक का प्राइस कंट्रोल किया जा सकता है। पैनी स्टॉक को मेन्युप्लेट करना काफी आसान होता है।

समापन शब्द: 100 Best Penny Stocks List 2024

पैनी स्टॉक में कुछ मल्टीबैग्गार तो कुछ नुकसान का मुख दिखा सकता है। लेकिन अच्छा एनालिसिस आपके नुकसान को कम और प्रॉफिट को बड़ा सकता है।

पैनी स्टॉक थोड़ा रिस्की होता है, इसलिए उतना ही पैसा इन्वेस्ट करें जितना का लॉस होने पर भी कोई फर्क ना पड़े। मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो। पैनी स्टॉक में इन्वेस्ट मानो खाने में चटनी। अपने बजट का 1 से 2 प्रतिशत ही इन्वेस्ट करें।

FAQ: 100 Best Penny Stocks List 2024

पेनी शेयर क्या होता है?

कम प्राइस के शेयर को पैनी शेयर कहते है। इस शेयर की कीमत 10 रूपए से कम होती है।

पेनी स्टॉक किसे कहते हैं?

जिस शेयर की कीमत 10 रूपए से कम होती है, उसे पेनी शेयर कहते है।

Hello friends, my name is Shubham Rakshit. I am a blogger and stock trader. I have been trading for many years and write my experience and trading knowledge on the blog. In this blog you will find answers to all questions related to trading in simple language.

Leave a Comment