Trading karna kaise sikhe: 7 सुपर रोडमैप! इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें?

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें: आज इंटरनेट की मदद से ट्रेडिंग या इंट्राडे ट्रेडिंग कहीं भी सीखा जा सकता है। कई अच्छे टीचर निस्वार्थ भाव से फ्री में ट्रेडिंग सिखाते है। वे अपना ज्ञान लिखित, वीडियो, लाइव क्लास इत्यादि माध्यम से शेयर करते है। इस आर्टिकल Trading karna kaise sikhe में 6 सुपर रोडमैप और फ्री सोर्स के बारे में बताया गया है। आप यहाँ से जानेंगे ट्रेडिंग कहाँ से और कैसे स्टार्ट करना चाहिए।

Trading karna kaise sikhe: कम्पलीट रोडमैप

आज ट्रेडिंग शुरू करना काफी आसान है। 24 घंटे में डीमैट अकाउंट खुल जाता है और UPI की मदद से झट-पट पैसे ऐड हो जाता है। इसके बाद आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।

लेकिन जब लॉस होता है, तो कुछ लोग प्रॉफिट कमाना सीखना चाहते है। यहाँ आपको पूरा गाइड किया जा रहा है। जिससे आप ट्रेडिंग करना सीखेंगे। इसके लिए निम्नलिखित पर काम करना होगा:

  1. क्लियर बेसिक,
  2. एनालिसिस,
  3. स्ट्रेटेजी,
  4. रिस्क मैनेजमेंट,
  5. प्रैक्टिस,
  6. नॉलेज सोर्स,
  7. सायकोलोजी,
  8. डिसीजन मेकर

बेसिक: शेयर मार्केट क्या है और ट्रेडिंग?

शेयर मार्केट क्या है?

आम जनता से पैसा इकठ्ठा करने के लिए कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होती है। कंपनी एक्सचेंज में अपना शेयर बेच कर पैसा इक्कठा करती है। जिसे कंपनी अच्छा लगता है, वो शेयर खरीद कर कंपनी को पैसा देती है। इसके बाद शेयर होल्डर आपस में शेयर की खरीद-बिक्री करते रहते है। यहाँ प्रतिदिन हजारो कंपनी के करोड़ों शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है, इसलिए इसे शेयर मार्किट कहते है। इसे स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है।

स्टॉक मार्केट को एक्सचेंज बोर्ड द्वारा रेगुलेट किया जाता है। आम जनता को शेयर मार्केट में आने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत होती है। डीमैट अकाउंट आप किसी ब्रोकर के पास खुलवा सकते है।अवश्य पढ़ें: इंट्राडे ट्रेडिंग नियम?

ट्रेडिंग क्या है?

किसी चीज को खरीदना और उसे बेच देना ट्रेडिंग होता है। यदि वस्तुं को कम कीमत में खरीद कर ज्यादा कीमत में बेचा जाता है, तो प्रॉफिट होता है। इसके विपरीत कम कीमत पर बेचने पर लॉस होता है।

स्टॉक मार्केट में शेयर की कीमत बढ़ने पर शेयर होल्डर को प्रॉफिट और घटने पर लॉस होता है। शेयर की कीमत हर दिन बढ़ता और घटता रहता है। कुछ लोग शेयर को लम्बे समय तक अपने पास रखते है और जब कीमत बहुत बढ़ जाता है, तो उसे बेच कर मोटा प्रॉफिट कमाते है। जो लोग शेयर को सालों तक अपने पास रखते है, उसे इन्वेस्टर कहते है।

इन्वेस्टर के विपरीत कुछ लोग शेयर को कम या बहुत कम समय के लिए खरीदते है। यह समय कुछ घंटो से लेकर कुछ महीनों तक का ही होता है। शेयर मार्केट में इस तरह के शेयर होल्डर को ट्रेडर कहते है।

मार्केट और शेयर का एनालिसिस

शेयर मार्केट के समुन्द्र से प्रॉफिट की मछली पकड़ने के लिए दो एनालिसिस को सीखना बहुत जरुरी है। पहला टेक्निकल एनालिसिस और दूसरा फंडामेंटल एनालिसिस।

टेक्निकल एनालिसिस

टेक्निकल एनालिसिस ट्रेडिंग करने वालों के लिए ज्यादा जरुरी होता है। इसमें शेयर के चार्ट, प्राइस एक्शन, कैंडलस्टिक्स, पैटर्न्स, इंडिकेटर टूल्स के उपयोग और कंपनी पर आ रहे न्यूज़ का भी ध्यान रखना पड़ता है।

फंडामेंटल एनालिसिस

फंडामेंटल एनालिसिस लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए ज्यादा जरुरी होता है। क्यूंकि कंपनी का फंडामेंटल कमजोर हुआ, तो आगे चल कर लॉस ही होगा। इसमें मार्किट कैप, ROE, P/E रेश्यो, ईपीएस (TTM), P/B रेश्यो, इंडस्ट्री P/E रेश्यो, बुक वैल्यू, कंपनी पर कर्ज इत्यादि का अध्यन किया जाता है। इसके साथ-साथ कंपनी पर चल रहे कोर्ट केस और न्यूज़ पर भी ध्यान देना पड़ता है।

ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी: Trading karna kaise sikhe

Trading karna kaise sikhe

शेयर मार्केट में प्रॉफिट और लॉस दोनों की संभावना होती है। प्रॉफिट ज्यादा और लॉस कम-से-कम हो, इसके लिए ट्रेडर अलग-अलग रणनीति बनाते है।

ट्रेडर नॉलेज और अनुभव से ट्रेड में एंट्री पॉइंट और स्टॉपलॉस डिसाइड करते है। प्रॉफिट और लॉस का रेश्यो क्या होना चाहिए? शेयर कब तक पोजीशन सिज़िंग पर रह सकता है? ट्रेड का एग्जिट पॉइंट क्या होगा? ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बनाते वक्त ट्रेडर इन बातों का विशेष ध्यान देते है।

रिस्क मैनेजमेंट: Trading karna kaise sikhe

शेयर मार्केट रिस्की होता है। यदि ट्रेडर रिस्क को ना मैनेज करें, तो लॉस या पैसा डूबने की संभावना होती है। इसलिए ट्रेड में एंटर होने से पहले रिस्क और रिवॉर्ड दोनों का रेश्यो कैलकुलेट करना चाहिए। इसके लिए सभी ब्रोकर स्टॉपलॉस (Stoploss) का ऑप्शन देता है।

एक ट्रेड में कितना लॉस बर्दाश कर सकते है? यह ट्रैड से पहले डिसाइड कर लें। ट्रैड में एंटर होते वक्त उतने का स्टॉपलॉस लगा लें। इससे शेयर मार्केट में लम्बे समय तक रह सकते है। मार्केट में लम्बे समय तक रहेंगे, तो प्रॉफिट भी होगा।

ट्रेडिंग प्रैक्टिस: Trading karna kaise sikhe

ट्रेडिंग एक स्किल है और स्किल सीखा जा सकता है। स्किल में निखार प्रतिदिन सीखने और प्रैक्टिस करने से आती है। यदि ट्रेडर प्रतिदिन ट्रेडिंग के बारे में नया सीखता है और उसे प्रैक्टिस करता है, तो इसका परिणाम काफी पोजेटिव होता है।

यदि आप ट्रेडिंग सीख रहें है, तो पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए। इंटरनेट पर बहुत से पेपर ट्रेडिंग एप है। किसी एक पर साइन उप करके प्रैक्टिस कर सकते है। यह शुरुआती दिनों में प्रैक्टिस का अच्छा विकल्प है। यहाँ फ्री में स्ट्रेटेजी प्रैक्टिस कर सकते है।

नॉलेज सोर्स: Trading karna kaise sikhe

ट्रेडिंग सिखने के लिए कई विकल्प है। ट्रेडिंग फ्री में सीखा जा सकता है। फ्री में ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो और एप से पढ़ कर सीख सकते है। इसके अलावे कुछ पैसे खर्च करके ट्रेडिंग सीख सकते है। इसके लिए किताब, ऑनलाइन पेड कोर्स, वेबिनार और पेड मेंटरशिप का मार्ग चुन सकते है।

यूट्यूब से सीखें

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा नॉलेज सोर्स है। यहाँ से आप फ्री में ट्रेडिंग सीख सकते है। निचे कुछ अनुभवी ट्रेडर का लिंक दिया गया है। यहाँ से ट्रेडिंग सीख सकते है।

इस वीडियो के अलावे आप यूट्यूब में नीरज जोशी, सिद्धार्थ भानुशाली और विवेक बजाज के चैनल को सब्स्क्रिब कर लें। इनके ट्रेडिंग वीडियो से बहुत कुछ सिख सकते है। इसके अलावे नीचे दिया गया वीडियो आपके लिए काफी उपयोगी है।

ब्लॉग पढ़ सीखें: Trading karna kaise sikhe

इंटरनेट पर बहुत से अच्छे ब्लॉग है, जिसे पढ़ कर ट्रेडिंग सीखा जा सकता है। Bullishweb.com भी इसमें थोड़ा योगदान कर रहा है। bullishweb.com आपको हर संभव मदद कर रहा है, ताकि आप एक सफल ट्रेडर बने। इसके आलावा आप नीचे कुछ ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। यहाँ से आपको ट्रेडिंग संबंधित काफी नॉलेज मिलेगी:

एप से सीखें: Trading karna kaise sikhe

इंटरनेट पर कुछ मोबाइल अप्लीकेशन है, जो ट्रेडिंग बेसिक से सिखाते है। आप इसे डाउनलोड करके सीखना शुरू कर सकते है।

  • इंवेस्टमटे: लर्न टू ट्रेड (Elearnmarkets)
  • इ लर्न मार्केट्स – लर्न टू इन्वेस्ट (Investmate)
  • वी बुल्ल (Webull)
  • वर्सिटी बाय ज़ेरोढा (Varsity by Zerodha)
  • लर्न ट्रेडिंग (Learn Trading)

किताब से सीखें: Trading karna kaise sikhe

एक अच्छी किताब पढ़ कर जीवन के कई साल बचाये जा सकते है। क्यंकि लेखक जीवन के कई साल के अनुभव को किताब में लिखता है। ट्रेडिंग में कई अच्छी किताबे है, जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते है:

  • न्यू ट्रेडिंग सिस्टम एंड मेथड By Perry J. Kaufman
  • Trend Following by Michael W. Covel
  • The Art and Science of TECHNICAL ANALYSIS by Adam Grimes

इसके आलावा मार्किट में कई टीचर है, जो अलग-अलग तरीके से सीखते है। इसके लिए वे कुछ फी चार्ज करते है। ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टीचर कौन सा है? यह बताना कठिन है। क्यूंकि इसमें आपका पैसा लग रहा है और यदि मेरा रेकमंड पसंद नहीं आया तो आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा। यदि आपको फिर भी जानना है, तो नीचे कमेंट करें।

सायकोलोजी: Trading karna kaise sikhe

माना अपने ट्रेडिंग का पूरा कोर्स किया, पूरी किताबें 4-5 बार पढ़ी, यूट्यूब के सारे वीडियो 2-3 बार ध्यान से देखा, सारे ब्लॉग को 5-10 बार पढ़ा हजारों पॉडकास्ट सुने और कोई लोगों से टिप्स भी लिया फिर भी आपके प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के चांस सिर्फ 5% ही होता है। आपका सवाल होगा ऐसा क्यों?

इसका उत्तर है आपका सायकोलोजी। ट्रैड करने से पहले आपका मानसिक स्थिति कैसा था। ट्रेडिंग करते समय आपका मानसिक स्थिति कैसा रहता है। लॉस करने पर आपका रिएक्शन क्या होता है। संक्षेप में आपकी दिमाग की मजबूती का टेस्ट होता है। मजबूत दिमाग इमोशन को कंट्रोल, पेसेंसफुल और डिसिप्लिन होता है। प्रेडिक्शन फ़ैल होने पर भी, समय पर सही डिसीजन लेता है।

सफल ट्रेडर कहते है “ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाने के लिए नॉलेज की भूमिका 5% और सायकोलोजी की भूमिका 95% होती है।

डिसीजन: Trading karna kaise sikhe

अच्छा ट्रेडर बनने के लिए अच्छा डिसीजन मेकर होना भी जरुरी होता है, क्यूंकि कभी-कभी मार्केट कोई नियम फॉलो नहीं करता। तब आपको इस स्किल की जरुरत पड़ती है, इसमें क्विक डिसीजन ना लेने पर हाथ आया हुआ प्रॉफिट लॉस में बदल जाता है। सही समय में मार्केट में एंट्री और एग्जिट दोनों जरुरी होता है। यदि आप सही डिसीजन लेते है, तो ट्रेडिंग में आपको ज्यादा प्रॉफिट और कम लॉस होता है।

निष्कर्ष: Trading karna kaise sikhe

ट्रेडिंग या इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें?: ट्रेडिंग शुरू करना जितना आसान है, प्रॉफिट कामना उतना ही मुश्किल। इसके लिए ट्रेडर को बहुत कुछ सीखना पड़ता है। सीखने के बाद प्रॉफिट-लॉस के झूले में झूलना पड़ता है। अपने मन-मस्तिष्क को तैयार करना पड़ता है। इसमें महीनों, तो कई ट्रेडर को सालों का समय लग जाता है।

इसके बाद ट्रेडर रेगुलर प्रॉफिट का स्वाद चखता है। इतने कठिनाई को सभी पार नहीं कर पाते, इसलिए सभी ट्रेडर सफल नहीं होते। 90% लोग आर्टिकल पूरा पढ़ने का धैर्य तक नहीं होता। आपमें पेसेंस और सीखने की प्रबल इच्छा है, इसलिए आप अच्छा ट्रेडर बन सकते है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो, तो कमेंट में पूछे मुझे उत्तर देने में ख़ुशी होगी। आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQ: Trading karna kaise sikhe


ट्रेडिंग में सबसे पहले क्या सीखे?

ट्रेडिंग में सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस सीखें। आर्टिकल में इसका पूरा रोडमैप डूडल के साथ समझाया गया है।

Hello friends, my name is Shubham Rakshit. I am a blogger and stock trader. I have been trading for many years and write my experience and trading knowledge on the blog. In this blog you will find answers to all questions related to trading in simple language.

Leave a Comment